'अखिलेश को आदर करना नहीं आता, मुलायम का बेटा होना ही उनकी एकमात्र उपलब्धि'

भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने कहा कि अखिलेश की सबसे बड़ी उपलब्धि मुलायम सिंह जी का पुत्र होना है.भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने कहा, 'अखिलेश की सबसे बड़ी उपलब्धि मुलायम सिंह जी का पुत्र होना है... पिता के नाम पर मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन शालीनता, लोगों के कैसे पेश आया जाता है और उम्रदराज लोगों से कैसे व्यवहार करना है, ये सब सीखना बाकी है. पर जिसने अपने पिता का आदर ना किया हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है